अजमेर में बोले राहुल “कृषि कानूनों की आड़ में किसानो का सौदा कर रही सरकार”

अजमेर में बोले राहुल “कृषि कानूनों की आड़ में किसानो का सौदा कर रही सरकार”

अजमेर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी घेराबंदी को जारी रखते हुए आज एक और बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों की आड़ में किसानो का सौदा करने का षड्यंत्र रच रही है। नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि कृषि का यह पूरा का पूरा बिजनेस उनके दो घनिष्ठ मित्रों के हवाले हो जाए। इन कानूनों का लक्ष्य भी यही है।

अजमेर में किसान ट्रेक्टर रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,”कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है। यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है। नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए। अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा।”

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या।

उन्होंने कहा कि – पहला कानून मंडी को खत्म करने, उसकी हत्या करने का है। दूसरा असीमित जमाखोरी शुरू करने का है और तीसरा कानून कहता है कि कोई भी किसान हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपति के सामने अपने अनाज और फल-सब्जी के लिए सही दाम मांगे तो वह अदालत नहीं जा पाएगा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं, किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं। जब तक आप ये कानून वापस नहीं लेंगे तब तक ​हिन्दुस्तान का एक किसान आप से बात नहीं करेगा।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसान के घर में डाका डाल रहे हो, आप उसके घर में चोरी करने की कोशिश कर रहे हो। आप जो उसका है उससे छीनकर ‘हम दो हमारे दो’ को देने की कोशिश कर रहे हो।

उन्होंने कहा कि इस बात को आप ध्यान से सुन लीजिये कि जैसे ही ये कानून लागून होंगे तो हिंदुस्तान के किसी भी युवा को रोजागर नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि का बिजनेस किसी एक उद्योगपति का बिजनेस नहीं है। यह भारत माता का बिजनेस है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान का किसान कह रहा है कि हम मर जाएंगे लेकिन यह कभी नहीं होने देंगे। ये मत सोचिए कि यह सिर्फ किसान बोल रहा है। उस किसान के पीछे मजदूर और मजदूर के साथ छोटे व्यापारी पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि कृषि का व्यापार हिंदुस्तान के 40% लोगों का व्यापार है। जिसमें किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, मिडिल साइज बिजनेस सभी शामिल हैं। इसके भागीदार हैं। अगर आपको लगता है कि गाड़ी बनाने का बिजनेस या हवाई जहाज उड़ाने का बिजनेस सबसे बड़ा बिजनेस है तो आप गलतफहमी में हैं। हिंदुस्तान का, दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार कृषि है।

राजस्थान दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने किसानों के आराध्य लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की बलिदान स्थली सुरसुरा में दर्शन करके किसानों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital