राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना: सरकार सिर्फ बेचना जानती है, बनाना नहीं
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की मोदी सरकार की योजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार सिर्फ बेचना जानती है, बनाना नहीं।
सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर अपना हमला जारी रखा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बनाना नहीं, सिर्फ़ बेचना जानता है. निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है।”
गौरतलब है कि हाल ही में आईं कई मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि सरकार ने संपत्तियों की बिक्री कर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना तैयार की है। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना शामिल है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी एएआई के पास है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जीएमआर समूह के पास 54 प्रतिशत, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास 26 प्रतिशत, जबकि फ्रापोर्ट एजी एरमान मलेशिया के पास 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वहीँ एएआई के पास आंध्र प्रदेश सरकार के साथ हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 26 प्रतिशत और कर्नाटक सरकार के साथ बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन हवाईअड्डों में सरकार अपनी शेष हिस्सेदारी भी बेचना चाह रही है।