फेसबुक-बीजेपी लिंक पर टाइम मैगज़ीन के खुलासे पर राहुल का सरकार पर निशाना
नई दिल्ली। अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन द्वारा फेसबुक और बीजेपी लिंक को लेकर किये गए खुलासे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
राहुल गांधी ने टाइम मैगजीन की एक खबर का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, अमेरिका की टाइम पत्रिका ने व्हाट्सऐप-बीजेपी की सांठगांठ का पर्दाफाश किया है।
टाइम मैगज़ीन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ’40 करोड़ भारतीय WhatsApp इस्तेमाल करते हैं और अब WhatsApp चाहता है कि उससे पैसों का भुगतान भी किया जाए। इसके लिए मोदी सरकार की स्वीकृति की ज़रूरत है। इसलिए, BJP की WhatsApp पर पकड़ है।’
गौरतलब है कि टाइम मैगज़ीन में लेख में बताया गया है कि फेसबुक कैसे हेट स्पीच को पकड़ने में नाकाम रहा रहा है जिसमें बीजेपी के नेताओं द्वारा कुछ टिप्पणियां शामिल हैं। जिन्होंने हेट स्पीच पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रोटाकाल का उल्लंघन किया है।
इससे पहले 18 अगस्त को राहुल गांधी ने फेसबुक और बीजेपी की मिलीभगत को लेकर वॉलस्ट्रीट जनरल में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट में कहा कि ‘पक्षपात, झूठी ख़बरों और नफ़रत-भरी बातों को हम कठिन संघर्ष से हासिल हुए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।@WSJ ने खुलासा किया है कि फेसबुक इस तरह के झूठ और नफ़रत फैलाने का काम करती आयी है और उस पर सभी भारतीयों को सवाल उठाना चाहिए।’