राहुल गांधी का सरकार पर हमला: किसान पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही हटना पड़ेगा
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार की घेराबंदी की है। राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस में आम बजट से लेकर किसानो के मुद्दे तक सभी मुद्दों पर सरकार पर सवाल दागे। किसान आंदोलन को लेकर राहुल ने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि सरकार किलेबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? क्या किसान दुश्मन हैं?
कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान हिंदुस्तान की शक्ति हैं और इनको दबाना, मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम किसान से बात करने का है और इस समस्या को सुलझाने का है। किसान पीछे नहीं हटेंगे, अंत में सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा। इसमें सबका फायदा है कि आज ही हट जाएँ।
राहुल गांधी ने सरकार के बजट को ख़ारिज करते हुए कहा कि बजट को लेकर मेरी उम्मीद थी कि सरकार हिंदुस्तान के 99 प्रतिशत लोगों को अपना सपोर्ट देगी। यह बजट एक प्रतिशत आबादी का बजट है।
उन्होंने कहा कि जो हमारे स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज के लोग हैं, जो हमारे वर्कर्स हैं, किसान हैं, जो हमारी फोर्सेस हैं, उन सबसे आपने पैसा छीनकर उन्हीं 5-10 लोगों की जेबों में डाल दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को अपनी जनता के हाथ में पैसे डालने की जरूरत है क्योंकि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को चालू करना चाहते हैं तो वो खपत या उपभोग से ही होगी। वह सप्लाई साइड से नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने न्याय योजना जैसा काम किया होता, अगर स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज को पैसा दिया होता, उनकी रक्षा की होती, तो अर्थव्यवस्था चालू हो सकती थी।
वहीँ चीन का मुद्दे उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि चीन हिंदुस्तान के अंदर आता है और हमारी हजारों किलोमीटर जमीन ले जाता है और आप चीन को बजट में क्या संदेश देते हो कि हम अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाएँगे।
बजट में रक्षा खर्च घटाए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा खर्च नहीं बढ़ाकर सरकार ने चीन को क्या संदेश दिया कि आप अंदर आ सकते हो; आप जो चाहे कर सकते हैं; आप अपनी सेना को नहीं सपोर्ट करोगे। जो हमारे जवान लद्दाख में हैं, जो एयरफोर्स के पायलट हैं, उन्हें आज कैसा लग रहा होगा।
उन्होंने कहा कि इस समय फोर्सेस की कमिटमेंट सेंट-परसेंट है। सरकार की कमिटमेंट भी शत-प्रतिशत होनी चाहिए। जो भी हमारी सेना को चाहिए, जो भी हमारी एयरफोर्स, नेवी को चाहिए, सरकार को उन्हें देना चाहिए। यह कौनसी देशभक्ति है कि सर्दी में लद्दाख में हमारी सेना खड़ी है और आप उनको पैसा नहीं दे रहे हो। यह कौनसा राष्ट्रवाद है?
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नोटबंदी की, सरकार ने जीएसटी लागू की, एग्रीकल्चर पर जीएसटी लागू की। आपने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया। उसके बाद कोरोना आया और उसके बाद और जबरदस्त नुकसान हुआ।
उन्होंने मीडिया से कहा कि आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले हमारा ‘ब्राइटस्पॉट’ एग्रीकल्चर था। किसानों ने काम किया, उन्होंने हिंदुस्तान को बचाया और आप उन्हीं की जिंदगी नष्ट कर रहे हो। वह हमारी रीढ़ हैं और आप उन्हीं को मार रहे हो।
26 जनवरी को किसान ट्रेक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धर्मिक ध्वज फहराए जाने की घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर लाल किले में किसी ने गलत काम किया तो वह गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। गृह मंत्रालय का काम है कि वह उन लोगों को रोके और उन पर कार्यवाही करे। गृह मंत्रालय को समझाना चाहिए कि वो लोग अंदर घुसे कैसे?