देश को संकट के दौर में पहुंचाकर शुतुरमुर्ग बन जाती है सरकार: राहुल

देश को संकट के दौर में पहुंचाकर शुतुरमुर्ग बन जाती है सरकार: राहुल

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का आरोप में कि केंद्र सरकार देश को संकट के दौर में पहुंचाकर समाधान ढूंढ़ने की जगह शुतुरमुर्ग बन जाती है।

जीडीपी में आई बड़ी गिरावट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा संकट के दौर में देश हर गलत दौड़ में आगे चल रहा है।

राहुल गांधी का यह बयान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को जीडीपी में गिरावट को लेकर आया है। देश में प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मामलो की कुल तादाद 41लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी पहले से सरकार को आगाह करते रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट।”

वहीँ दूसरी तरफ राहुल गांधी अपने वीडियो के माध्यम से सरकार को लगातार घेर रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने नोट बंदी और जीएसटी को लेकर अपने संबोधन में असंगठित क्षेत्र के कामगारों और छोटे कारोबारियों के बर्बाद होने का मामला उठाया था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर देश की अर्थव्यवस्था नष्ट की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital