आरोग्य सेतु एप पर राहुल ने उठाये सवाल, कहा ‘ये एप एक जटिल निगरानी प्रणाली है’
नई दिल्ली। आरोग्य सेतु एप को लेकर जहाँ सरकार लोगों से इसे डाउनलोड करने के लिए कह रही है वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस एप को लेकर सवाल उठाये हैं।
राहुल गांधी ने लोगों की निजिता (प्राइवेसी) का मामला उठाते हुए आरोग्य सेतु एप को जटिल निगरानी प्रणाली बताया है। उन्होंने इस एप को एक प्राइवेट ऑपरेटर को आउट सोर्स किये जाने को लेकर भी सवाल उठाये हैं।
शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘आरोग्य सेतु ऐप एक जटिल निगरानी प्रणाली है, जो एक प्राइवेट ऑपरेटर के लिए आउटसोर्स है, जिसमें कोई संस्थागत निरीक्षण नहीं है। इससे गंभीर डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताएं बढ़ती हैं। तकनीक हमें सुरक्षित रखने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उनको ट्रैक करने के लिए डर का फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए।’
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखे जाने या क्वारंटाइन किये जाने की दशा में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना ज़रूरी है। इसके अलावा कई जगह केमिस्ट उन लोगों को दवा देने से भी इंकार कर रहे हैं जिनके फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं है।
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया में भी आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। तकनिकी जानकारों के मुताबिक इस एप को डाउनलोड करने के बाद उस व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाई जा सकेगी।
तकनीक से जुड़े कई ब्लॉग लेखकों ने आरोग्य सेतु एप से लोगों की प्राइवेसी को खतरा बताया है। लेकिन सरकार की तरफ से इस एप को प्रमोट किया जा रहा है और ज़्यादा से ज़्यादा डाउन लोड करने का संदेश लोगों को दिया जा रहा है।