पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे राहुल और प्रियंका
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की। आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई द्वारा उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। वे 21 अगस्त से न्यायायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चिदंबरम से तिहाड़ जेल में मुलाकात कर चुके हैं। 21 अगस्त को पी चिदंबरम को सीबीआई और ईडी की टीम ने बड़े ही नाटकीय ढंग से उनके आवास से गिरफ्तार कर सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया था।
मुख्य गेट बंद होने के कारण सीबीआई की टीम ने पी चिदंबरम के घर में बड़े नाटकीय अंदाज में दीवार फलांग कर प्रवेश किया था। सीबीआई टीम के सदस्यों ने अंदर जाकर चिदंबरम के घर का मुख्य दरवाजा खोल दिया और ईडी की टीम भी अंदर प्रवेश कराया गया था।