इस बार टेक्सी ड्राइवर से मिले राहुल गांधी, पूछीं परेशानियां
नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरो से बातचीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को टेक्सी ड्राइवर से मुलाकात कर लॉकडाउन से हो रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की।
राहुल गांधी ने टेक्सी ड्राइवर से लॉकडाउन से काम पर हुए असर और आजीविका चलाने को लेकर कई बातें पूछीं। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी ने टेक्सी ड्राइवर से लॉकडाउन को लेकर भी उसकी राय जानी।
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवासी मजदूरों से मुलाकात कर लॉकडाउन के कारण पैदा हुई मुश्किलों को लेकर चर्चा कर चुके हैं।
प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से यह भी पूछा था कि देश में किस तरह लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए था। इस पर प्रवासी मजदूरों ने कहा था कि लॉकडाउन का एलान करने से पहले उन्हें घर पहुँचने की मोहलत मिलनी चाहिए थी और सरकार को यह बताना चाहिए थे कि कौन सी तारीख से लॉकडाउन लागू किया जाएगा। उससे पहले सरकार को प्रवासी मजदूरों के घर पहुँचने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
राहुल गांधी देश की अर्थव्यवस्था और लॉकडाउन से बेरोज़गार हुए लोगों की मदद के लिए रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल पुरुस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से भी बातचीत कर चुके हैं।