संसदीय समिति की बैठक पर छिड़ी जंग, राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा

संसदीय समिति की बैठक पर छिड़ी जंग, राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा

नई दिल्ली। बुधवार को रक्षा मामलो की संसदीय समिति की बैठक को बीच में छोड़कर आये पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कई मुद्दे उठाते हुए गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

राहुल गांधी ने पत्र में लोकसभा अध्यक्ष से कहा है कि उन्हें संसदीय समिति की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष हस्तक्षेप करें। पत्र में कहा गया है कि लोकसभा के निर्वाचित सांसदों को संसदीय समिति में अपनी बात रखने की अनुमति दी जाए। इस दौरान सत्तापक्ष की तरफ से किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न किया जाए।

वहीँ पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को हुई रक्षा मामलो की संसदीय समिति की बैठक में राहुल गांधी चीन का मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन उन्हें इस मुद्दे पर अपनी बात रखने से रोका गया। जिसके बाद वह बैठक को बीच में ही छोड़कर आ गए थे।

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी ने सरकार से क्या गलत कहा है? उन्होंने कहा कि कृपया चीन पर बात करें। अरुणाचल प्रदेश और लेह-लद्दाख को लेकर हम चिंतित हैं, चीन वहां पर बैठा है और आक्रामक हो रहा है। आप इन मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते।’

वहीँ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चीन और पाकिस्तान की हम पर नज़र है। इस समय दोनों दोस्त बने हुए हैं। सेनाओं को कौन सी चीजें चाहिए, हथियारों के बारे में सोचने की बजाए पार्लियामेंट की डिफेंस कमेटी छोटी-छोटी बातों पर आ जाती है। जो ये बात उठाना चाहते हैं, उन्हें बोलने नहीं देते।

वहीँ इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी कल रक्षा विषय स्थायी समिति की बैठक से वॉक आउट कर गए। उनका कहना था कि महत्वपूर्ण विषयों के बदले छोटे-छोटे विषय क्यों लिए जा रहे हैं। शायद उन्हें पता नहीं कि एजेंडा तय करने की भी बैठक होती है, उस बैठक में वो अनुपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में कुल 14 बैठक हुईं, जिसमें वो 2 ही बैठक में वो उपस्थित रहे। उनको संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कितना आदर है? वो वॉकआउट कर गए, जैसे कि वो कोई प्रदर्शन का केंद्र है। हम इस रवैये की भर्त्सना करते है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital