गलवान घाटी में चीनी सैनिको की मौजूदगी का वीडियो आया सामने, राहुल ने पीएम पर साधा निशाना

गलवान घाटी में चीनी सैनिको की मौजूदगी का वीडियो आया सामने, राहुल ने पीएम पर साधा निशाना

नई दिल्ली। लदाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको की मौजूदगी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सैनिक चीन के झंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में चीनी सैनिक जहां खड़े हैं, उसके पीछे पहाड़ी पर चीनी भाषा में लिखा हुआ नजर आ रहा है, “कभी एक इंच जमीन नहीं देंगे।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की निरंतर ख़ामोशी पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि चीन को जवाब देना होगा, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए।

राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, “गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। चीन को जवाब देना होगा. मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!” राहुल गांधी इससे पहले भी चीन द्वारा भारतीय सीमा में अतिक्रमण का मामला उठाते रहे हैं।

इस बीच इस वीडियो को लेकर चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स का एक ट्वीट भी सामने आया है। जिसमे ग्लोबल टाइम्स ने 1 जनवरी को चीनी सैनिकों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि वे भारतीय सीमा के पास गलवान घाटी में चीन के नागरिकों को नए साल की बधाई दे रहे हैं।

वहीं चीन ने अपने सैनिकों का एक और वीडियो जारी किया, जिसमें चीनी झंडे को एक ड्रोन के जरिए तिब्बत के इलाके में फहराया जा रहा है। भारत ने आधिकारिक रूप से इन दोनों वीडियो पर कोई जवाब नहीं दिया है।

हालांकि इससे पहले आई खबर राहत देने वाली थी। जिसमे कहा गया था कि भारत और चीनी सैनिकों ने शनिवार को नए साल के मौके पर पूर्वी लद्दाख सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ कई सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

फिलहाल देखना है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिको द्वारा चीन के झंडे को दर्शाने के मामले में भारत क्या रुख दिखाता है। भारत की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital