राहुल गांधी ने बीजेपी और आप पर साधा निशाना, “जो डर जाता है, वो पंजाब की रक्षा कहाँ से करेगा”
फतेहगढ़ साहिब। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया।
राहुल गांधी ने कहा कि ‘पंजाब को शांति और स्थिरता की जरूरत है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा, बोलने से पहले राज्य की समस्याओं को ध्यान से देखूंगा।’
राहुल गांधी ने पूर्व आप नेता कुमार विश्वास के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि कुमार विश्वास का वीडियो पूरे देश में वायरल है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को शुरू किया, लेकिन केजरीवाल उनके आरोपों के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे। केजरीवाल को बताना चाहिए कि क्या कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या झूठ। राहुल ने कहा कि केजरीवाल इसलिए जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के फाउंडर सच बोल रहे हैं।
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा विक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने का मामला भी उठाया।
दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिकों पर राहुल ने कहा कि कोविड के समय मोहल्ला क्लीनिक कहां थी। उस समय लोग आक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकते रहे। कांग्रेस ने लोगों की मदद की। राहुल ने कहा कि मोदी और केजरीवाल के पीछे कुछ शक्तियां हैं जो न केवल देश, बल्कि पंजाब को बर्बाद करने में जुटी हैं।
उन्होंने कहा कि मैं कहता रहा, नशा देश के लिए खतरा है। मैं फिर से यही कह रहा हूं कि पंजाब ऐसा राज्य नहीं है जहां प्रयोग होने चाहिए। पंजाब में विकास और विकास निरर्थक होगा यदि ड्रग्स यहां के युवाओं के जीवन को नष्ट करना जारी रखता है।
राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जी पंजाब से एक मौका मांग रहे हैं, जबकि उनके घर के सामने 16 दिन से हजारों महिलाएं अधिकार मांग रही हैं, उनको धमकाया जा रहा है, डराया जा रहा है।
राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेकर कहा कि मैं चन्नी जी को जानता हूँ, ये डायनामिक नेता हैं। ये ऐतिहासिक निर्णय है कांग्रेस का और ये पंजाब को बदलने का निर्णय है। चन्नी जी के दिल में, DNA में पंजाब की गरीब जनता के लिए जगह है।
चन्नी जी ने गरीबों के बिजली बिल माफ किए यानी उनके पीछे गरीबों की शक्ति है। उन्होंने बिजली की रेट कम की, क्योंकि गरीबों की शक्ति उनके पीछे है।