बेल्लारी में बोले राहुल, ‘पीएम ने कहा था दो करोड़ नौकरियां देंगे, वो नौकरियां कहां हैं’

बेल्लारी में बोले राहुल, ‘पीएम ने कहा था दो करोड़ नौकरियां देंगे, वो नौकरियां कहां हैं’

बेंगलुरु। भारत जोड़ो यात्रा कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज बेल्लारी में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोज़गारी के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया।

राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। तो वो नौकरियां कहां है?

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी केंद्र सरकार पर जमकर हमले कर रहे हैं। वे उन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं,जिन मुद्दों पर मोदी सरकार के मंत्री जबाव देने से बचते रहे हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर देश का माहौल ख़राब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार ये लोग पूरे देश में तनाव, हिंसा, सांप्रदायिकता का माहौल बना रहे हैं ये देश बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी का संदेश है कि आपस में भाईचारा हो, सभी राज्यों, वर्गो और धर्मो में प्यार मोहब्बत की राजनीति हो। सद्भावना का माहौल बने।

गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को करीब एक हज़ार किलोमीटर का सफर तय करके कर्नाटक के बेल्लारी पहुंची। बेल्लारी में आज कांग्रेस की तरफ से एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कई प्रदेशो के कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक और सांसद शामिल हुए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital