राहुल बोले, मोदीजी ने “GDP यानी गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास किया है”

राहुल बोले, मोदीजी ने “GDP यानी गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास किया है”

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक समाचार पत्र की क्लिप भी शेयर करते हुए लिखा कि “मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है!”

गौरतलब है कि राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर आजकल तमिलनाडु में हैं। राहुल गांधी ने कल कोयंबटूर में रोड शो भी किया था। तमिलनाडु में विधानसभा चुनावो को देखते हुए राहुल गांधी अपने चुनाव अभियान के तहत तमिलनाडु पहुंचे हैं।

कल कोयंबटूर में राहुल गांधी ने कहा था कि तमिलनाडु के साथ उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं है बल्कि पारिवारिक है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके मन में तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति और यहां के लोगों के लिए सम्मान नहीं है।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी अपने 10-15 मित्रो के फायदे लिए सरकार चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक एक कर देश की चीज़ें बेच रही हैं, जिस पर देश के लोगों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अर्थव्यवस्था को खस्ता हाल से बाहर लाने के लिए कोई प्लानिंग नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital