राहुल गांधी ने सरकार को फिर घेरा, कहा ‘सरकार की नींद की कीमत शहीद जवानो को चुकानी पड़ी’

राहुल गांधी ने सरकार को फिर घेरा, कहा ‘सरकार की नींद की कीमत शहीद जवानो को चुकानी पड़ी’

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन मामले को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की नींद अगर समय पर खुल गई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘ये तो स्पष्ट है कि चीन ने भारतीय जवानों पर पूरी योजना के तहत हमला किया था। भारत सरकार अगर समय पर जाग गई होती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था।’

उन्होंने कहा कि ‘सरकार की नींद अगर समय पर खुल गई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था। राहुल गांधी ने कहा कि इसकी कीमत हमारे शहीद जवानों को चुकानी पड़ी है।’

इससे पहले राहुल गांधी ने एलएसी पर हुई हिंसक झड़पों में शहीद हुए 20 सैनिको की शहादत को लेकर सरकार से सवाल किया कि ‘हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया।’

उन्होंने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?

राहुल गांधी ने बुधवार को भी इस मामले पर पीएम मोदी से सीधा सवाल करते हुए कहा था, ‘प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका. हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital