बेरोज़गारी के मुद्दे पर राहुल ने फिर साधा सरकार पर निशाना

बेरोज़गारी के मुद्दे पर राहुल ने फिर साधा सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि किसके अच्छे दिन हैं।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कारोबार करने की सुगमता नहीं है। बेरोजगार युवाओं का दर्द है। मोदी सरकार आदतन झूठ बोलती है। किसके अच्छे दिन?’’

कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की 67 प्रतिशत इकाइयां अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं और मुनाफा भी 66 प्रतिशत गिर गया है। इस खबर में यह भी कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 25 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयों के राजस्व में गिरावट आई।

गौरतलब है कि बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है। इतना ही नहीं पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेरोज़गारी को बड़ा मुद्दा बनाया है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले काफी समय से बेरोज़गारी को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनका दावा है कि सरकार की गलत नीतियों के में लगातार रोज़गार घट रहे हैं और बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। राहुल गांधी इसके लिए नोट बंदी, जीएसटी और कोरोना काल में सरकार की तरफ से छोटे और मध्यम कारोबारियों को मदद नहीं दिए जाने को बड़ा कारण बताते रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital