आरएसएस अंग्रेजो की मदद करता था, सावरकर को अंग्रेजो से वजीफा मिलता था: राहुल

आरएसएस अंग्रेजो की मदद करता था, सावरकर को अंग्रेजो से वजीफा मिलता था: राहुल

बेंगलुरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के योगदान को लेकर सवाल दागे हैं।

कर्नाटक के तुमकुरु में पत्रकरो को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने संघ और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि स्वतंत्रता आंदोलन में बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी।

राहुल गांधी ने कहा कि ह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताया। महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी।

कांग्रेस नेता ने आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी समझ के मुताबिक आरएसएस अंग्रेजों की मदद करते थे और वीर सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा मिल रहा था। ये ऐतिहासिक तथ्य है… स्वतंत्रता संग्राम में कहीं भी भाजपा नहीं दिखेगी।

भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीईएफआई) का समर्थन कर रही है ? इस सवाल के जबाव में राहुल गांधी ने कहा, “ससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं। नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा।”

इससे पहले आज भारत जोड़ो यात्रा के 31 वे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यात्रा की शुरूआत मायासांद्र से की। आज भारत जोड़ो यात्रा में कर्नाटक सहित कई राज्यों से पहुंचे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता शामिल हुए

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital