नांदेड़ में राहुल का बीजेपी पर निशाना, “यह कैसे देश भक्त हैं जो देश में नफरत फैला रहे हैं”
मुंबई। भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश के लोगों को बांटने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी देश के लोगों के बीच फासले पैदा करने की कोशिश कर रही है।
नादेड में राहुल गांधी ने कहा कि यह कैसे देश भक्त हैं जो देश में नफरत फैला रहे हैं। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ा रहे है, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ा रहे हैं, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रहे, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रहे और फिर कहते हैं कि देश भक्त हैं। कौन से देश के भक्त हैं?
राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भारतीय जनता पार्टी पर अपना हमला जारी रखते हुए नोट बंदी के 6 साल पूरे होने पर कहा कि सच्चाई यह थी कि नोटबंदी काले धन को मिटाने के लिए नहीं थी बल्कि छोटे व्यापारी, किसान पर आक्रमण था। उसका नतीज़ा आज तक देश के हर गरीब को दिख रहा है। नोट बंदी के बाद गलत GST लागू किया जिसके बाद इस देश की रीढ़ की हड्डी को नष्ट, खत्म कर दिया।
याद दिला दें कि 8 नवंबर 2016 को देश में पांच सौ और एक हज़ार के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे अचानक ही राष्ट्र के नाम सन्देश में नोट बंदी लागू करने का एलान किया था।
वहीँ इससे पहले आज राहुल गांधी ने नोट बंदी के 6 साल पुरे होने पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में नोट बंदी पेपीएम”(PAYPM) द्वारा एक जानबूझकर किया गया कदम था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके दो या तीन अरबपति दोस्त भारत की अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार कर लें।