गुजरात: राहुल गांधी का वादा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा लड़कियों को मुफ्त शिक्षा
अहमदाबाद। गुजरात में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के एलान से पहले कांग्रेस ने गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किये हैं। अहमदाबाद पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानो और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त तथा लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दिए जाने का वादा किया।
अहमदाबाद में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी। हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहे हैं, उन्हें 500 रुपये में दिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार का फोकस गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर होगा। उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और गुजरात की राज्य सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है?
इतना ही नहीं राहुल गांधी मुद्रा पोर्ट से ड्रग्स मिलने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं, लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका क्या कारण है?