कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना संक्रमित हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जो भी लोग संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तथा कई कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इससे पहले कल पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान ससंथान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

राहुल गांधी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी चुनावी सभाओं को रद्द करते हुए अन्य दलों से भी चुनावी सभाएं न करने की अपील की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital