कोरोना संकट पर राहुल ने सरकार को फिर किया आगाह, कहा, ‘गलत रेस जीतने के रास्ते पर भारत’
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना संकट पर उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है।
राहुल ने एक ट्वीट कर कोरोना ग्राफ साझा किया साथ ही लिखा, ‘भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है। अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह त्रासदी।’ अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक 20 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है।
इससे पहले 6 जून को राहुल ने ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और इटली में लॉकडाउन लगाने और उसे हटाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी होने, लेकिन भारत में संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी होने से संबंधित ग्राफ ट्विटर पर शेयर किया था। राहुल ने कहा था, ‘एक विफल लॉकडाउन ऐसा दिखता है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 308993 हो गई है, जिनमें से 145779 सक्रिय मामले हैं, 154330 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है।
”Insanity is doing the same thing over and over again and expecting different results.” – Anonymous pic.twitter.com/tdkS3dK8qm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2020