मोदी सिस्टम के कुशासन की वजह से ही सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस: राहुल

मोदी सिस्टम के कुशासन की वजह से ही सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस: राहुल

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मिस मैनेजमेंट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बीच शुरू हुई ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

राहुल गांधी ने वपणे ट्वीट में देश में कोरोना संक्रमण के बीच बढ़ते म्यूकरमाइकोसिस के मामलों के लिए ‘मोदी सिस्टम’ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी सिस्टम के कुशासन की वजह से ही सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी भी है।’

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की कमी तो है ही, मगर अब इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘इससे (ब्लैक फंगस) जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।’

देश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले बोल रही है और सवाल दाग रही है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सवाल किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 4000 से ऊपर क्यों बनी हुई है?

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘जांच की गई संख्या लगभग 20 लाख रोजाना है। अगर पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है, तो मरने वालों की संख्या रोजाना 4000 से ज्यादा क्यों है? क्या यह सही मेडिकल केयर, ऑक्सीजन, मेडिसिन, वेंटिलेटर, अस्पतालों में बेड आदि की कमी के कारण है?

पिछले 24 घंटे में हुईं 4194 मौते:

वहीँ पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 हुई। 4,194 नई मौतों के बाद देश में अब तक कुल मौतों की संख्या 2,95,525 हो गई है। देश में 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital