राहुल गांधी की अपील ‘एकजुट होकर करें लोकतंत्र की रक्षा’

राहुल गांधी की अपील ‘एकजुट होकर करें लोकतंत्र की रक्षा’

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोगों से अपील की है कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएं और एकजुट होकर इसकी रक्षा करें। राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो संदेश साझा करते हुए लिखा ‘ ‘आइए एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।’

उन्होंने कहा कि ‘देश में संविधान और कानून का शासन है। सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं। राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षडयंत्र साफ है। ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है। राज्यपाल महोदय को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए।’

गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशों के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज देशव्यापी ऑनलाइन अभियान ‘स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी’ शुरू किया है।

इससे पहले कल इस अभियान की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने गंदे राजनीतिक खेलों के लिए निर्वाचित सरकार और संवैधानिक निकायों का दुरुपयोग करने के भाजपा के निरंतर प्रयासों के खिलाफ, कांग्रेस कल 26 जुलाई को एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान ‘लोकतंत्र के लिए बोलो’ का आयोजन करेगी। इसके बाद, पीसीसी लोकतंत्र की हत्या और संस्थाओं के गलत इस्तेमाल को लेकर सोमवार, 27 जुलाई, 2020 को राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1287240140142678016

बता दें कि बीजेपी के इस्तीफा गेम की शिकार हुई कांग्रेस कर्नाटक और मध्य प्रदेश में अपनी चुनी हुई सरकार गंवा चुकी है। वहीँ कई अन्य राज्यों में कांग्रेस विधायकों की संख्या ज़यादा होने के बावजूद वहां बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई। इसके बावजूद पार्टी ने बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स पर ख़ामोशी बनाये रखी, लेकिन अब राजस्थान में बीजेपी की रणनीति उजागर होने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital