बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था पर मूँह छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे मोदी-शाह : राहुल

बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था पर मूँह छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे मोदी-शाह : राहुल

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जहाँ देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है, वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोज़गारी से मूँह छिपाने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश के लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी नाकामियों से छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं।

रविवार को ट्वीटर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि “भारत के प्रिय युवाओं , मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं। गांधी ने कहा, ‘ हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं।”

बिजनोर पहुंची प्रियंका गांधी:

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

रविवार को बिजनौर के नहटौर पहुंची प्रियंका गांधी ने मृतक प्रदर्शनकारी अनस और सुलेमान के परिवारों से मुलाकात की। ये दोनों मृतक शुक्रवार दोपहर को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में गोली का शिकार हो गए थे।

राजस्थान में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन एक्ट:

रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर कहा कि राजस्थान में यह लागू नहीं किया जाएगा। गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश का नाम लेकर कहा कि यूपी जैसे बड़े प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद सरकार की भाषा में कोई सुधार नहीं है। गहलोत ने कहा कि सरकार की तरफ से उकसाने वाले बयान आ रहे हैं। जबकि सरकार को चाहिए कि वह आग को फैलने से रोकने के लिए नरमी दिखाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital