राहुल ने फिर किया पीएम मोदी से सवाल, कहा ‘प्रधानमंत्री जी, देश आपसे सच सुनना चाहता है’

राहुल ने फिर किया पीएम मोदी से सवाल, कहा ‘प्रधानमंत्री जी, देश आपसे सच सुनना चाहता है’

नई दिल्ली। चीन के साथ हिंसक झड़पों में भारत के 20 सैनिको के शहीद होने के बाद सीमा पर चीन की घुसपैठ को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमले बोल रही है। वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीएम मोदी से सीधे सवाल कर रहे हैं।

ताज़ा मामले में पूर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना एक वीडियो जारी कर सवाल किया कि आखिर सीमा पर क्या स्थति है। पीएम मोदी से देश सच सुनना चाहता है।

दरअसल चीन के सैनिको के साथ 15 और 16 जून को हुई हिंसक झड़पों में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के सम्मान में शुक्रवार को कांग्रेस ने ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मनाया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शहीद हुए जवानो को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए अपने वीडियो शेयर किये।

राहुल गांधी ने अपने वीडियो में कहा कि सीमा पर संकट के समय सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि क्या वह इस विषय पर देश को विश्वास में लेंगे? उन्होंने यह भी कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सच बोलें और अपनी जमीन वापस लेने के लिए कार्रवाई करें तो पूरा देश उनके साथ खड़ा होगा।’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली, कोई हिंदुस्तान के भीतर नहीं आया। उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चल रहा है, लद्दाख के लोग कह रहे हैं और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कह रहे हैं कि चीन ने तीन जगह हमारी जमीन छीनी है।’

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपको सच बोलना ही पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई है, लेकिन जमीन गई होगी तो चीन को इससे फायदा होगा। हमें मिलकर इनसे लड़ना है। इन्हें उठाकर वापस फेंकना है, निकालना है।’ उन्होंने फिर से यह सवाल दोहराया कि हमारे जवानों को हिंसक झड़प वाली रात बिना हथियार के किसने भेजा और क्यों भेजा?

वहीँ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने वीडियो में पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि ‘चीन के सैनिकों द्वारा लद्दाख इलाके में कब्जा की गई हमारी सरजमीं को मोदी सरकार कैसे और कब वापस लेगी? क्या चीन द्वारा गलवां घाटी और पैंगोंग सो इलाके में नए निर्माण और नए बंकर बनाकर हमारी भूभागीय अखंडता का उल्लंघन किया जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री इस विषय पर देश को विश्वास में लेंगे?’

सोनिया गांधी ने कहा कि ‘आज पूरा देश सेना और सैनिकों के साथ खड़ा है। सरकार को चाहिए कि वह भारतीय सेना को पूरा सहयोग, समर्थन और ताकत दे। यही सच्ची देशभक्ति है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital