पंजाब में बोले राहुल: सत्ता में आते ही खत्म करेंगे नया कृषि कानून

पंजाब में बोले राहुल: सत्ता में आते ही खत्म करेंगे नया कृषि कानून

चंडीगढ़। नए कृषि संबंधी कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में किसान और विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कृषि कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में पंजाब पहुंचे।

ट्रैक्टर रैली में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने वादा किया कि सत्ता में आते ही इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो न्यूनत समर्थन मूल्य (एमएसपी), कृषि मंडी की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं।

आगे राहुल ने कहा, इस कोरोना महामारी के समय में इन 3 कृषि कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी? कानून लागू करने थे तो लोकसभा, राज्यसभा में बातचीत करते। पीएम कहते हैं कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं, अगर किसानों के लिए कानून बनाए गए तो लोकसभा, राज्यसभा में खुलकर बात क्यों नहीं की। किसान क्यों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पहला काम ये किया कि ये नया कानून हमारे सामने लाकर रख दिया। हम संसद में लड़े और कहा कि हम किसान की जमीन आपको नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि ये लक्ष्य समझना इतना भी कठिन नहीं कि आपकी जमीन और आपका पैसा हिंदुस्तान के दो तीन सबसे बड़े अरबपति चाहते हैं। ये मोदी सरकार नहीं बल्कि अडानी और अंबानी की सरकार है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को अडानी और अंबानी चलाते हैं। मोदी जी को अडानी और अंबानी ही जीवन देते हैं, कैसे? मीडिया में 24 घंटे मोदी जी का चेहरा दिखाकर। सीधा सा रिश्ता है इनका कि नरेंद्र मोदी जी इनके लिए जमीन साफ़ करते हैं और ये मोदी जी को मीडिया में पूरा-पूरा समर्थन देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब-हरियाणा के किसानों ने देश को खाद्य सुरक्षा दी। भारत की सरकार ने ढांचा बनाया था। उस ढांचे में तीन खंभे थे – MSP, सार्वजनिक खरीद और मंडी व्यवस्था। इन तीन चीजों से हिंदुस्तान को गारंटी पर अनाज मिलता है और वो अनाज पंजाब-हरियाणा देते हैं।

नरेंद्र मोदी जी इस व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं क्योंकि जब तक ये व्यवस्था रहेगी, तब तक उनके मित्र अडानी और अंबानी जैसे लोग हिंदुस्तान के किसानों का पैसा नहीं ले पाएंगे, उनसे उनकी जमीन नहीं छीन पाएंगे।

कृषि बिलो का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इनका लक्ष्य MSP और सार्वजनिक खरीद को खत्म करने का है। ये जानते हैं कि जैसे ही MSP खत्म हुई या सार्वजनिक खरीद की व्यवस्था खत्म हुई तो हिंदुस्तान का किसान खत्म हो जाएगा।

अपने संबोधन में हाथरस की घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, कल मैं यूपी में था,उधर हिन्दुस्तान की एक बेटी को मार दिया गया और जिन लोगों ने मारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिस परिवार की बेटी को मारा गया उनको अपने घर के अंदर बंद कर दिया गया। डीएम और सीएम ने उनको धमकाया है। ये है हिन्दुस्तान की हालत।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital