बिहार: आरजेडी को झटका, रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, 5 एमएलसी ने छोड़ी पार्टी

बिहार: आरजेडी को झटका,  रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, 5 एमएलसी ने छोड़ी पार्टी

पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा पार्टी के 5 विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) ने भी पार्टी छोड़ दी है।

हालांकि अभी तक रघुवंश प्रसाद सिंह की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि वे पार्टी नेताओं से नाराज़ चल रहे हैं।

जिन पांच एमएलसी ने इस्तीफा दिया है उनमे संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि बिहार में 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को विधानपरिषद भेजे जाने की तैयारियां चल रही हैं। जिसका पार्टी के अंदर विरोध चल रहा है।

विधान परिषद चुनावो को विधानसभा चुनावो का सेमीफाइनल माना जा रहा है। विधान परिषद की 9 सीटें ऐसी हैं, जिनका फैसला संख्याबल के आधार पर होता है। विधान परिषद में आरजेडी के सदस्यों की तादाद के हिसाब से राष्ट्रीय जनता दल कम से कम 5 सीटें जीत सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital