पंजाब से भाजपा की ‘सफाई’ देश से उसकी ‘विदाई’ का शुभारंभ: कांग्रेस

पंजाब से भाजपा की ‘सफाई’ देश से उसकी ‘विदाई’ का शुभारंभ: कांग्रेस

नई दिल्ली। पंजाब के निकाय चुनाव में बीजेपी की करारी हार को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की पराजय उसकी देश से विदाई की शुरुआत है।

पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर पार्टी ने कहा, “पंजाब से भाजपा की ‘सफाई’ देश से उनकी ‘विदाई’ का शुभारंभ है।” एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा, “पंजाब नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत पर समस्त कार्यकर्ताओं एवं नेतृत्व को हार्दिक बधाई। नतीजों से इस बात पर मुहर लग गई है कि सत्ता अहंकार से नहीं चलाई जा सकती है।”

कांग्रेस ने कहा कि पंजाब के जनादेश ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकतंत्र की हमेशा जीत होगी, लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास करने वाली शक्तियां पंजाब के जनादेश से शिक्षा लेकर जनता पर अपने फैसले थोपना बंद करे।

पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब की जनता ने एक बार फिर नफरत की राजनीति को हराकर साबित कर दिया है कि पंजाब में नफरत की कोई जगह नहीं है।पंजाब में सिर्फ प्यार, सद्भाव की राजनीति ही चलेगी। यहीं से देश में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है।

एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा कि पंजाब का जनादेश तानाशाही सल्तनत को चेतावनी है कि देश के अन्नदाताओं पर हो रहा अत्याचार बर्दाश्त से बाहर है।यह जनादेश काले बिलों के खिलाफ जनमत है।

पार्टी ने पंजाब के मतदाताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि “भारत के लिए बदलाव की शुरुआत पंजाब से हो चुकी है। अब पंजाब पूरे देश को राह दिखायेगा।शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में अपार जनसमर्थन के लिए पंजाब की जनता का धन्यवाद।”

इससे पहले पंजाब के निकाय चुनावो के परिणामो को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पंजाब के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आपने कांग्रेस पार्टी को समर्थन किया। ऐसे नतीजे कभी भी पहले किसी भी पार्टी को नहीं मिले हैं।

मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इससे न केवल पंजाब सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों और कार्यक्रमों का सत्यापन हुआ है, बल्कि जनता ने प्रमुख विपक्षी दलों के जन-विरोधी कार्यों को पूरी तरह अस्वीकार किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital