मास्टर स्ट्रोक: आर्थिक रूप से पिछडो को 4 हज़ार की मासिक किश्त पर घर देगी पंजाब सरकार

मास्टर स्ट्रोक: आर्थिक रूप से पिछडो को 4 हज़ार की मासिक किश्त पर घर देगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने एक और मास्टर स्ट्रोक लगाया है। पंजाब में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए चन्नी सरकार किश्तों पर घर उपलब्ध कराएगी।

आज पंजाब केबिनेट की हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को पंजाब में लगभग 400 एकड़ में 25,000 नए घर बनाकर दिए जाएंगे। जिन लोगों को मकान देना है, उनसे जमीन की कीमत नहीं ली जाएगी सरकार सिर्फ निर्माण कार्य की कीमत लेगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए भी बैंक के साथ कांट्रैक्ट कर लिया गया है, लगभग 4,000 रुपये हर महीने किस्त पर 25,000 मकान बनाकर देंगे। ये मकान लॉटरी सिस्टम में दिए जाएंगे।

केबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि सरकार ने सफाईसेवक, सीवरमैन और कांट्रैक्ट पर लगे म्युनिसिपल कमेटियों के कर्मचारियों को रेगुलर करने का फैसला किया है और जो कर्मचारी आउटसोर्स लगे हुए हैं उन्हें कांट्रैक्ट पर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए किश्तों पर मकान उपलब्ध कराये जाने के चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

माना जा रहा है कि पंजाब सरकार के इस फैसले से उन परिवारों को मदद मिलेगी जिनके पास अपना मकान खरीदने के लिए एकमुश्त पैसा नहीं है। वहीँ मकान की कीमत का 4 हज़ार रुपये प्रतिमाह की मासिक किश्तों में भुगतान किये जाने का फैसला भी राहतभरा माना जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital