कृषि बिल: पंजाब के किसानो ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन

कृषि बिल: पंजाब के किसानो ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन

नई दिल्ली। तीन कृषि बिलो का विरोध कर रहे किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। किसानो के आंदोलन को ध्यान में रखकर रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है।

फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के मुताबिक किसानो के रेल रोको आंदोलन के आह्वान को देखते हुए करीब 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है उनमे स्वर्ण मंदिर मेल (अमृतसर-मुंबई सेंट्रल), जन शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार-अमृतसर), नई दिल्ली-जम्मू तवी, करम्भभूमि (अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी), सचखंड एक्सप्रेस (नांदेड़-अमृतसर) और शहीद एक्सप्रेस (अमृतसर-जयनगर) शामिल हैं।

इससे पहले आज सुबह भारतीय किसान यूनियन (एकता उत्थान) के कार्यकर्ताओं ने बरनाला और संगरूर में रेल पटरियों पर चक्काजाम कर दिया। कृषि बिलो के विरोध में पंजाब में जोर पकड़ किसान आंदोलन से जुड़े किसानों ने अमृतसर के देवीदसपुर गांव के पास और फिरोजपुर के बस्ती टांका वाले इलाके में रेल पटरियों पर जाम लगाने का फैसला किया है।

वहीँ देशभर के किसान संगठनों ने 25 सितंबर को देशव्यापी बंद का एलान किया है। इस बंद का करीब 31 किसान संगठनों का समर्थन किया है और कई श्रमिक संगठन भी इसका समर्थन कर रहे हैं। देश के प्रमुख गैर बीजेपी राजनैतिक दल पहले ही कृषि बिलो का विरोध कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital