3 मई को लॉकडाउन खुलने पर सस्पेंस के बीच पंजाब ने दो सप्ताह बढ़ाया लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में 03 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी या लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।
इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ाने का एलान किया है। पंजाब सरकार के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक (चार घंटे) की राहत दी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना और साथ ही सोशल डिस्टेसिंग रखनी अनिवार्य होगी।
इससे पहले पंजाब सरकार की टास्क फोर्स ने इस बाबत एक विस्तृत रिपोर्ट “एग्जिट स्ट्रैटजी फॉर कोविड-19 लॉक डाऊन रिस्ट्रिक्शन्स’ सरकार को सौंपी थी।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर देश सहित राज्य में लॉकडाउन रहा तो उससे निपटने के लिए सरकार को कई ठोस कदम उठाने होंगे। और तो और, आर्थिक संकट पर केंद्र सरकार से मदद मांगनी होगी।
वहीँ कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ने के चलते 03 मई को लॉकडाउन खुलने पर संकट के बादल मड़रा रहे हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन राज्यो में हॉटस्पॉट बने इलाको में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
29 अप्रेल तक देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 31787 हो गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है, वहीँ कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की कम तादाद को देखते हुए कुछ शर्तो के साथ लॉकडाउन खोला जा सकता है।
लॉकडाउन के चलते सबसे बड़ी मुश्किल मध्यम वर्ग के परिवारों को झेलनी पड़ रही है। छोटे कारोबार या नौकरी करके आजीविका चलाने वाले मध्यम वर्ग को सरकार की तरफ से कोई राहत पॅकेज नहीं दिया गया है। जिसके चलते मध्यम वर्ग को लॉकडाउन बढाए जाने की स्थति में और भी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।