वोट मांगने पहुंचे जेडीयू विधायक से ग्रामीणों की धक्का मुक्की, वापस लौटाया

वोट मांगने पहुंचे जेडीयू विधायक से ग्रामीणों की धक्का मुक्की, वापस लौटाया

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों के संभावित उम्मीदवारों ने अपने अपने इलाको में दौड़भाग शुरू कर दी है। इसी क्रम में महनार के जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा एक गांव में जनसम्पर्क के लिए गए तो उन्हें उलटे पैर वापस लौटना पड़ा।

जेडीयू विधायक के गांव में आने की जानकारी मिलते ही गांव हो गए और उन्होंने विधायक का विरोध करना शुरू कर दिया। गांव के लोगों का कहना था कि विधायक उमेश कुशवाहा पिछले पांच वर्ष में एक बार भी गांव में नहीं झांके हैं और अब चुनाव आने पर उन्हें गांव के लोगों की याद आई है।

ग्रामीणो ने विधायक उमेश कुशवाहा को गाड़ी से उतार लिया और उनसे पांच साल के काम का हिसाब माँगा। इस पर विधायक के साथ आये उनके समर्थक बौखला गए और उन्होंने गांव के लोगों को रास्ते से हटाने की कोशिश की।

इस दौरान गांव के लोगों और विधायक समर्थको के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई और स्थति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान विधायक के गनर ने किसी तरह उन्हें भीड़ के बीच से निकाला और गाडी तक पहुंचाया।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण और बाढ़ की स्थति अभी भी बनी हुई है। बिहार में नवंबर तक विधानसभा चुनाव कराये जाने हैं। कोरोना संक्रमण, बाढ़ और लॉकडाउन के दौरान कुप्रबंधन को लेकर कई इलाको में मतदाता सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी से नाराज़ हैं और सरकार से जनता की नाराज़गी अब खुलकर सामने आने लगी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital