कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक पर आक्रोशित लोगों का पथराव

ग्वालियर। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुन्ना लाल गोयल से नाराज़ पब्लिक ने सिरौल थाना कैंपस में पथराव कर दिया। इसमें मुन्ना लाल गोयल का सिर फूट गया और कई टांके आये हैं।
मुन्ना लाल से नाराज़ लोगों ने पथराव कर उनकी गाडी को भी क्षति पहुंचाई और उनकी गाडी के शीशे तोड़ दिए। यह घटना उस समय हुई जब सिरौल स्थित जाटव मोहल्ले में अनुसूचित जाति वर्ग के पारस जौहरी की निर्ममता से हुई हत्या के बाद आक्रोशित समाज के लोग शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरौल थाना घेरकर बैठे थे।
इस दौरान पूर्व विधायक भी युवक की हत्या पर अपनी सहानुभूति जताने वहां पहुंच गए। पूर्व विधायक की गाडी आते देख भीड़ आक्रोशित हो गयी और मुन्नालाल गोयल के गाड़ी से उतरते ही भीड़ में से कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। घटना के समय पूर्व विधायक का गनर नहीं था।
गौरतलब है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते मुन्नालाल गोयल पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।
पथराव में घायल होने के बाद पूर्व विधायक को अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर में चार टाँके आने की पुष्टि हुई है और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई थी।