अमेरिका के कई राज्यों में स्थति बेकाबू, विरोध प्रदर्शन जारी

अमेरिका के कई राज्यों में स्थति बेकाबू, विरोध प्रदर्शन जारी

वाशिंगटन। अमेरिका के मिनियापोलिस के अलावा फ्लोरिडा, जैक्सनविल, लॉस एंजेलिस, पीटसबर्ग, न्यूयॉर्क समेत कई जगहों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हालत काबू से बाहर होने के बाद जॉर्जिया के गवर्नर ने शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा की है। मिनीपोलिस और आसपास के शहरों में नेशनल गार्ड के 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।

हालांकि मिनियापोलिस में पुलिस का निशाना बने अश्वेत जॉर्ज फ़्लॉइड की मौत का वीडियो वायरल होने के बाद 4 पुलिस वालों को नौकरी से हटा दिया गया और जांच का ऐलान कर दिया गया है लेकिन प्रदर्शनकारी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ह्त्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे हैं।

अश्वेत जॉर्ज फ़्लॉइड की पुलिसकर्मी द्वारा इरादतन हत्या किये जाने की घटना के बाद अमेरिका में एक बार फिर श्वेत और अश्वेत का मुद्दा उभर आया है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि 2020 के अमेरिका में ऐसी घटना सामान्य नहीं होनी चाहिए। अमेरिका में नवंबर में चुनाव होने हैं। चुनाव में ट्रंप के विरोधी और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने फ्लॉयड की हत्या को ‘खुला घाव’ करार दिया है।

अमेरिका के कई शहरो में इस घटना को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अटलांटा में पुलिस वाहन पर हमला होने और न्यूयॉर्क में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की ख़बरें आई हैं। मिनिसोटा राज्य में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। राज्य में इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा है।

इससे पहले शनिवार को पेंटागन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर सेना को बहुत कम समय के नोटिस पर सैन्य पुलिस इकाइयों को जाने के लिये तैयार रहने का आदेश दिया।

ट्रंप के बेतुके ट्वीट पर भड़के लोग:

अमेरिका में अश्वेत नागरिक पर पुलिस की थर्ड डिग्री में हई मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि जब लूटिंग शुरू होती है तो शूटिंग भी होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बेतुके ट्वीट को लेकर अमेरिका के बुद्धजीवियों में नाराज़गी है।

ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को हाइड करते हुए कहा कि इस ट्वीट में हिंसा की प्रशंसा की गई है और इस तरह यह ट्विटर के नियमों का उल्लंघन है। हालांकि ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया है। ट्विटर ने इसी हफ्ते ट्रंप के 2 ट्वीट का फैक्ट चेक भी किया था जिस पर ट्रंप ने नाराजगी जताई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital