किसानो ने दिखाया दमखम, सड़को पर किया ट्रेक्टर मार्च, कई जगह रास्ता जाम

किसानो ने दिखाया दमखम, सड़को पर किया ट्रेक्टर मार्च, कई जगह रास्ता जाम

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो ने आज पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली से सटे कई इलाको में एक्सप्रेस वे पर ट्रेक्टर मार्च निकालकर सरकार को अपनी तादाद बताई।

दिल्ली के बुराड़ी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ बुराड़ी के निरंकारी संत समागम मैदान में भी किसानो का प्रदर्शन चल रहा है।

उत्तर-पश्चिम की DCP ने बताया, “हमारी टीम तैनात है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हम किसान संगठनों से भी बात कर रहे हैं कि अब तक जैसे उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया वैसे आगे भी करते रहें।”

आंदोलनकारी किसान आज पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे समेत दिल्ली की चार बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। ट्रक्टर मार्च शुरू होने से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है। हमारा रूट यहां से डासना है उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे वहां लंगर होगा फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे।हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं।

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो का आंदोलन आज 40वे दिन भी जारी है। दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर किसान अभी भी डंटे हुए हैं। किसानो का कहना है कि कृषि कानून वापस होने तक वे सरकार के खिलाफ मोर्चे पर डंटे रहेंगे।

सरकार और किसानो के बीच अब तक सात बार बातचीत हो चुकी है लेकिन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी देने के लिए कानून बनाये जाने पर सहमति नहीं बन पाई है। आठवें दौर की बातचीत के लिए एक बार फिर 8 जनवरी को सरकार और किसान संगठनों के नेताओं के बीच बैठक होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital