एलजी किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर सीएम नारायणसामी का धरना जारी
नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और राज्य सरकार के बीच टकराव बढ़ने के बाद राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने राजभवन के पास चार दिवसीय धरना शुरू किया है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भी इस धरने में हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की मांग है कि केंद्र तत्काल राज्य की उपराज्यपाल किरण बेदी को तुरंत वापस बुलाये। आरोप है कि किरण बेदी राज्य सरकार के कामो में गैर ज़रूरी हस्तक्षेप करती हैं। जिसका उन्हें अधिकार नहीं हैं।
शुक्रवार को उपराज्यपाल किरनबेदी के खिलाफ राजभवन के पास शुरू हुए धरना प्रदर्शन में राज्य के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के साथ पुडुचेरी से लोकसभा सांसद वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक टी. जयमूर्ति, माकपा, भाकपा और वीसीके के नेता भी शामिल हुए।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने अपने हाथ में पोस्टर ले रखे हैं, जिसमें लिखा है “कॉर्पोरेट मोदी छोड़ो! छोड़ो!, किरण बेदी को बुलाओ।” गौरतलब है कि किरण बेदी को पुडुचेरी का मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद से ही राज्य सरकार कई बार उनके कामकाज को लेकर सवाल उठा चुकी है। स्वयं मुख्यमंत्री नारायणसामी भी कई मौको पर उपराज्यपाल किरण बेदी पर राज्य सरकार के काम में अनावश्यक दखलंदाजी का आरोप लगा चुके हैं।