ग्वालियर में सिंधिया का भारी विरोध, शिवराज की मौजूदगी में उडी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

ग्वालियर में सिंधिया का भारी विरोध, शिवराज की मौजूदगी में उडी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध किया।

वहीँ भाजपा ने आज ग्वालियर से अपना सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं।

इससे पहले इस कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों पर पुलिस ने कड़ी नज़र रखी और विरोध के डर से काले कपडे पहनकर आने वालो को प्रवेश नहीं करने दिया। यहां तक की काला दुप्पटा पहने महिलाओं और काला मास्क पहनकर आये लोगों को भी कार्यक्रम में नहीं जाने दिया।

सिंधिया के ग्वालियर आगमन की सूचना के साथ ही कांग्रेस ने विरोध का एलान कर दिया था। सिंधिया के विरोध करने सड़को पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने विरोध करने पहुंचे पूर्व मंत्री लाखन सिंह, अशोक सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देंवेंद्र शर्मा, अमर सिंह, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू, जिला कांग्रेस सचिव कुलदीप कौरव को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरोना महामारी के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हज़ारो की तादाद में लोगों को जमा किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने आये अधिकांश बीजेपी कार्यकर्ताओं ने न तो मास्क लगा रखे थे और न ही उनके सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने का इंतजाम किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital