प्रचार के लिए गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, महिलाओं ने बंद किये दरवाजे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपनी ही विधानसभा सीट पर उस समय विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जब वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। मौर्य कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।
शनिवार को केशव प्रसद मौर्य सिराथू विधानसभा के गुलामीपुर गांव पहुंचे थे। इस दौरान महिलाओं ने उनकी जमकर क्लास ली और विरोध किया। दरअसल डिप्टी सीएम तीन दिनों से लापता जिला पंचायत पति राजीव मौर्य के घर पहुंचे थे। केशव प्रसद मौर्य को देखते ही पीड़ित परिवार और गांव की महिलाओं ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और उन्हें अपने घर के अंदर नहीं आने दिया।
गौरतलब है कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद केशव प्रसाद मौर्य पहली बार कौशांबी में अपने चुनावी क्षेत्र में पहुंचे थे और पहली बार आगमन पर ही उन्हें भरी विरोध झेलना पड़ा। जो उनके चुनाव के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।
वहीँ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का उन्ही के विधानसभा क्षेत्र में विरोध होने की खबर पर सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि “महिलाओं को डपट के चुप कराने वाले भाजपा के स्टूल एवं लोडर उपमुख्यमंत्री जी की सोच ईमानदार-काम असरदार की लोकप्रियता इसी बात से पता चलता है, सिराथू विधानसभा में वोट पड़ने से पहले जनता खदेड़ दी,जिन महिलाओं को आप डपट के चुप करा रहे वही माताएं और बहनें भाजपा का समूल नाश करेंगी।”