शाहीन बाग़ में प्रदर्शन जारी, कश्मीरी पंडित पहुंचे, पूर्व एसीपी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग़ में प्रदर्शन जारी है। आज 36वे दिन कश्मीरी पंडितो ने भी शाहीन बाग़ प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज़ बुलंद की। ।
कश्मीरी पंडितो ने शाहीन बाग़ पहुंचकर कश्मीरी पंडितो को न्याय दो के नारे लगाए। शाहीन बाग़ पहुंचे करीब दर्जनभर कश्मीरी पंडितो ने शाहीन बाग़ के मंच से कहा कि 30 साल पहले आज ही के दिन कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने पर मजबूर किया गया था।
शाहीन बाग़ पहुंचे कश्मीरी पंडितो का कहना था कि शाहीन बाग़ प्रोटेस्ट में कश्मीरी पंडितो की बदहाली पुनः कश्मीर में बसाने के लिए लिए आवाज़ उठाई जानी चाहिए। शाहीन बाग़ में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने कश्मीरी पंडितो के हक के समर्थन में नारे लगाए और भरोसा दिलाया कि हक की लड़ाई में शाहीन बाग़ उनकी आवाज़ बनेगा।
नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ आज शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शाहीन बाग़ तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में बड़ी तादाद में जामिया के छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस बीच शाहीन बाग़ में सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी वेद भूषण ने कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व एसीपी वेद भूषण ने अपनी शिकायत में शाहीन बाग़ में सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को पूरी तरह गैर-कानूनी’ बताते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन करने से रास्ता बंद है और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी शिकायत में पूर्व एसीपी ने मांग की है कि शाहीन बाग़ में चल रहा प्रदर्शन बंद तुरंत कराकर रास्ता खुलवाया जाना चाहिए।
उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि जब मैंने शाहीन बाग़ से निकलना चाहा तो प्रदर्शन कर रहे लोग उग्र हो गए और बेरिकेटिंग हटाने से मना कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि यदि प्रदर्शनकारियों को उनके सामने लाया जाए तो वे उन लोगों को पहचान लेंगे।
पूर्व एसीपी वेद भूषण ने अपनी शिकायत में मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341/342/506 के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
गौरतलब है कि शाहीन बाग़ में पिछले एक महीने से अधिक समय से नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग़ का रोड नंबर 13 खाली कराने का आदेश दिया है।
कल देर रात पुलिस ने रास्ता खुलवाने की कवायद के तहत प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि और अमन कमेटी के लोगों से बातचीत की थी लेकिन बातचीत बेनतीजा रही।