मैं इंदिरा की पोती हूं, बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं, जो करना है करो: प्रियंका

मैं इंदिरा की पोती हूं, बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं, जो करना है करो: प्रियंका

नई दिल्ली। कानपुर शेल्टर होम मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के फेसबुक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स द्वारा नोटिस दिए जाने पर प्रियंका ने दो टूंक शब्दों में कहा है कि वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, वे बीजेपी की अघोषित प्रवक्ता नहीं हैं।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है। मेरा कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपेगेंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिजूल की धमकियां देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।’

प्रियंका गांधी ने कहा कि जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बालिका संवासिनी गृह(शेल्टर होम) में एक के बाद एक 7 युवतियों के गर्भवती पाए जाने और 57 के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखकर इस मामले में कड़ी कार्रवाही की मांग की थी। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने आपत्ति जताते हुए प्रियंका गांधी को नोटिस भेजकर फेसबुक पर अपनी पोस्ट का तीन दिन के अंदर खंडन करने को कहा था।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में 7 लड़कियों के प्रेग्नेंट होने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई है। शेल्टर होम की बच्चियों के गर्भवती और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य महिला आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजकर पूरी रिपोर्ट तलब की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital