योगी के बयान पर प्रियंका की खरी खरी, कहा, “मैं और राहुल एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं”

योगी के बयान पर प्रियंका की खरी खरी, कहा, “मैं और राहुल एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं”

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे उन्होंने कहा कि भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।

सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि विवाद बीजेपी के अंदर है, कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं और राहुल गांधी एक दूसरे के लिए जान तक दे सकते है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है।

क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने:

उत्तराखंड की टिहरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है। थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की जरूरत नही पड़ेगी।

एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसलिए क्यों उस डूबते हुए जहाज में बैठेंगे। डूबते हुए जहाज में नहीं बैठना चाहिए। उसको उसके हाल में छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा था कि लिखा था कि भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital