त्यौहारों पर महंगाई की मार, प्रियंका ने सरकार को घेरा

त्यौहारों पर महंगाई की मार, प्रियंका ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार की घेराबंदी की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लखनऊ में सब्ज़ियों के दामों की एक लिस्ट भी साझा की है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि, “पूरे उप्र में त्यौहारों के मौसम में महंगाई आम लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। काम धंधे पहले से ठप्प पड़े हैं। लेकिन करोड़ों रुपए झूठे प्रचार में खर्च करने वाली भाजपा सरकार जनता की परेशानियों पर चुप है।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आलू, प्याज, टमाटर से लेकर सभी सब्जियों की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।

देश के कई शहरों में प्याज 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रही हैं। वहीँ कुछ महीनो पहले तक 20 रूपये किलो बिकने वाला आलू 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

इतना ही नहीं हरी सब्जियों के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में ही हरी मटर, तोरई और बैगन के दाम भी दो गुने हो गए हैं। इस महीने शुरू हुए त्यौहारों का सिलसिला अगले माह दिवाली और भाई दूज तक जारी रहेगा। ऐसे में आम आदमी को परेशानी होना तय है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital