बीजेपी के डबल इंजन पर प्रियंका बोलीं ‘ये 5 साल तक डबल इंजन में ईंधन भरवाना भूल गए थे’

बीजेपी के डबल इंजन पर प्रियंका बोलीं ‘ये 5 साल तक डबल इंजन में ईंधन भरवाना भूल गए थे’

शिमला। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की “डबल इंजन” सरकार पिछले पांच वर्षों से थी, लेकिन शायद वह उसमें ईंधन भरना भूल गई।

भाजपा के डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रिंयका गांधी ने कहा, “भाजपा नेता आते हैं और कहते हैं ‘हमें वोट दो, आपको डबल इंजन वाली सरकार मिलेगी’, वे पांच साल कहां थे, यह (डबल इंजन) पिछले पांच साल से भी था, शायद वे इंजन में ईंधन भरना भूल गए।”

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बेरोजगारी के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा किया और कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर भी पलटवार किया जिसमे उन्होंने हाल ही में कहा था कि “बार बार दवा नहीं बदलनी चाहिए, बार बार दवा बदलने से न तो बीमारी ठीक होती है और न उससे फायदा होता है।”

पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने कहा कि वो चाहते हैं कि बीमार रहें लेकिन दवा न बदले, भले ही उस दवा से फायदा न हो रहा हो। प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य में सरकार बदलने की इसलिए आवश्यकता है क्यों कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह 1 लाख नौकरियों को मंजूरी देगी और पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना पर लौट आएगी।

प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव हर पांच साल में आते हैं तो कौन सी बड़ी बात है, लेकिन ये चुनाव आपका भविष्य तय करेंगे। ज़रा सोचिये कि कांग्रेस शासित राज्यों में लोगों को पुरानी पेंशन योजना क्यों नहीं मिल रही है ? और आपको क्यों नहीं ?

बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी रोजगार सुनिश्चित करना है लेकिन राज्य और केंद्र में भाजपा के सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में 63 हजार पद खाली हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital