बुलंदशहर गैंगरेप: प्रियंका-अखिलेश का योगी सरकार पर हमला

बुलंदशहर गैंगरेप: प्रियंका-अखिलेश का योगी सरकार पर हमला

नई दिल्ली। बुलंदशहर में हुई गैंग रेप की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

बुलंदशहर में पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जैसे हाथरस की घटना हुई ठीक उसी तरह से परिवार पर दबाव बनाकर आधी रात में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिली हुई है। FIR की कॉपी अभी परिवार को नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा का फोन पुलिस को आ रहा था, परिवार को शक है कि इनका इस घटना के साथ कनेक्शन है। परिवार का कहना है गैंगरेप हुआ है लेकिन पुलिस इसे नकार रही है। 17 साल की बच्ची को पुलिस 21 साल का बता रही है। मैं हर तरह पीड़ित परिवार की मदद करूंगी, हम इनके लिए लड़ेंगे।

वहीँ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलंदशहर गैंग रेप की घटना पर कहा कि दुख है कि एक बहन के साथ ऐसी घटना हुई है। पुलिस को दोषियों को पकड़ना चाहिए, कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार पर सवाल है, सरकार कह रही है ज़ीरो टॉलेरेंस है, ज़ीरो टॉलेरेंस वाली सरकार में एक बहन के साथ ऐसी घटना हो गई।

रोड शो के दौरान आमने सामने आये प्रियंका और अखिलेश-जयंत:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज उस समय एक मौका जैसा आया जब रोड शो के लिए निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी का काफिला और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला आमने सामने आ गए।

दोनों दलों के काफिले आमने सामने आने के बाद भी न तो एक दूसरे के समर्थको ने खिलाफ नारेबाजी की और न ही किसी तरह का कोई झगड़ा हुआ। इस दौरान प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव की तरफ हाथ उठाकर अभिवादन किया तो अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने भी हाथ जोड़कर उनके अभिवादन का जबाव दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital