पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी, दिल्ली में डीजल 74 के पार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी, दिल्ली में डीजल 74 के पार

नई दिल्ली। पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। यह बढ़ोत्तरी रविवार को भी जारी रही। रविवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 62 पैसे और डीजल के दाम 64 पैसे बढ़े है।

इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 75.78 रुपए हो गया हैं। वहीं,एक लीटर डीज़ल की कीमत 74.03 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 4.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.64 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज की गई बढ़ोत्तरी के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 82.70 रुपए और एक लीटर डीज़ल के दाम 72.64 रुपए, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के दाम 77.64 रुपए और एक लीटर डीज़ल के दाम 69.80 रुपए तथा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 79.53 रुपए और एक लीटर डीज़ल के दाम 72.18 रुपए हो गया है।

गौरतलब है कि तेल की कीमतों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कल कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सवाल उठाये थे। वहीँ जानकारों की माने तो लॉकडाउन के बीच तेल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा था, अब वे इसकी भरपाई करना चाहेंगी। वहीँ रूपये की गिरती कीमत से भी तेल कंपनियां चिंतित हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital