यूपी में पंचायत चुनावो की तैयारी शुरू, आंशिक परिसीमन का शासनादेश जारी
लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराये जाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य में आंशिक परिसीमन के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।
पंचायत चुनावो के लिए प्रस्तावित सूची की तैयारी और प्रकाशन 12-21 दिसंबर, आपत्तियां 22-26 दिसंबर और आपत्तियों का निस्तारण 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक और प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन 3-6 जनवरी 2021 तक होगा।
शासनादेश में कहा गया है कि वर्ष 2005 के सामान्य निर्वाचन के उपरान्त नगर पंचायत,नगर पालिका परिषद ,/नगर निगम के सृजन सीमा विस्तार के फलस्वरूप प्रभावित विकास खण्ड,/विकास खण्डों की प्रमावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो(वार्डी) का आंशिक परिसीमन किया जाना आवश्यक है।
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना संक्रमण के बीच अक्टूबर-नवंबर के मध्य तक प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे लेकिन अब परिसीमन के लिए जारी शासनादेश से साफ़ हो गया है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव जनवरी के बाद ही कराये जाएंगे।