कश्मीर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी: अमित शाह की सेना और आईबी अफसरों के साथ बैठक
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में हाल में हुई आतंकवाद की घटनाओं के बाद आज गृहमंत्री अमित शाह ने सेना और आईबी के अफसरों के साथ बैठक की है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ किसी बड़े ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है। शाह ने श्रीनगर में सशस्त्र बलों, केंद्रीय पुलिस बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
इस दौरान अमित शाह कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से भी मुलाकात की। अमित शाह ने ‘पॉलिसी ऑन हेलीकॉप्टर ऑपरेशन इन यूनियन टेरिटरी ऑफ जम्मू-कश्मीर’ को लॉन्च किया। इसके साथ ही श्रीनगर-शारजाह अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सवा दो साल के बाद मैं जम्मू-कश्मीर आया हूं और सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद मेरा पहला कार्यक्रम यूथ क्लब के युवा साथियों के साथ हो रहा है, मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मिलकर बहुत बहुत आनंद और सुकून का अनुभव करता हूं।
उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत सरकार से मदद आती है, आनी भी चाहिए, बहुत सहा है कश्मीर ने। परन्तु एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा जब कश्मीर भारत के विकास के लिए योगदान करेगा। लेने वाला नहीं, भारत को देना वाला प्रदेश बनेगा।
शाह ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा, डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से स्टेटहुड का स्टेटस भी वापिस मिलेगा।