संतो और गाय का पूजन कर मनाया गुरू पूर्णिमा महोत्सव
जयपुर। कोरोना महामारी की वजह से गुरू पूर्णिमा महोत्सव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया गया। नरसिंह मंदिर के महंत प्रभु दास जी महाराज ने सुबह भगवान की पूजा के बाद अपने सत्गुरू देव भगवान के चित्र पट का पूजन किया और आरती की।
महंत प्रभु दास जी महाराज ने बताया की कोरोना की वजह से सभी भक्तों को पहले ही मना कर दिया गया था और उनसे अपने घर मे ही पूजन करने के लिए कहा गया था। प्रभु दास जी महाराज ने संतो और गाय का पूजन किया।
महंत प्रभु दास जी महाराज ने अपने गुरु साकेत वासी श्री श्री 1008 राम दुलारे दास दास जी महाराज के चित्र पट का पूजन किया। साथ ही प्रभु दास जी महाराज ने संतों और गाय के पूजन का महत्व बताया और साथ ही बताया कि गुरू भगवान हमेशा से ही कहते थे की गौ सेवा ही अपना धर्म है और संत सेवा ही धर्म है।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें