अमरिंदर के दखल के बाद प्रशांत किशोर उपचुनाव में कांग्रेस का काम संभालने के लिए तैयार

अमरिंदर के दखल के बाद प्रशांत किशोर उपचुनाव में कांग्रेस का काम संभालने के लिए तैयार

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से आक्रामक मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर एकसाथ चौतरफा हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि ‘मै तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साज़िश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रच गिराया है क्योंकि मेरी सरकार किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर रही थी, युवाओं को रोज़गार दे रही थी , महिलाओं को सुरक्षा देकर उनके सम्मान की रक्षा कर रही थी। मिलावट व माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ अभियान चला रही थी , प्रदेश में निवेश ला रही थी , निरंतर जनहितैषी कार्य कर रही थी , भाजपा को यह सब सहन नहीं हुआ। उसे डर व भय था कि इन सब कार्यों से उसका वर्षों तक सत्ता में वापस लौटना नामुमकिन हो जायेगा।’

कमलनाथ ने कहा कि ‘अब तो इस बात की पुष्टि भी हो गयी और सच्चाई भी प्रदेश की जनता के सामने आ गयी कि मेरी सरकार को गिराने के लिये किस तरह की साज़िश व खेल रचा गया और उसमें कौन- कौन शामिल था। जो लोग कहते थे कि कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं था , वो अपने असंतोष से गिरी , हमने नहीं गिरायी।’

वहीँ पार्टी सूत्रों की माने तो उपचुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ को फ्री हेंड काम करने की अनुमति दी है। राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और ज़्यादा आक्रामक मोड में नज़र आएगी।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी अब उपचुनाव के एलान होने तक हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठे रहेगी बल्कि उपचुनाव वाली सभी सीटों पर पार्टी के दिग्गजों का आना जाना लगा रहेगा। इतना ही नहीं पार्टी उपचुनाव वाली सीटों पर सरपंचो के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की वर्चुअल मीटिंग का भी आयोजन करेगी।

सूत्रों के मुताबिक राज्य सभा चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी उपचुनाव के लिए एक सधी हुई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों को पहले ही एक्टिव कर दिया है और जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वहां एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस एक्टिव हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के दखल के बाद चुनाव विशेषज्ञ प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में कांग्रेस का काम करने की हामी भर दी है और वे राज्य सभा चुनाव संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए काम शुरू करेंगे।

बता दें कि प्रशांत किशोर पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए काम करेंगे। इस बात की स्वीकारोक्ति अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दी थी।

सूत्रों की माने तो एक सीट पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के अलावा एक एक राष्ट्रीय नेता की मौजूदगी रहेगी। जो प्रतिदिन पार्टी के चुनावी कार्य की समीक्षा करेंगे। इतना ही नहीं पार्टी ने दो तरह से प्लानिंग की है इसमे लॉकडाउन के दौरान प्रचार की प्रणाली और लॉकडाउन खुलने पर प्रचार का तरीका अलग अलग रखा गया है।

फ़िलहाल सभी की नज़रें मध्य प्रदेश की उन तीन राज्य सभा सीटों पर है , जिसके के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital