अवमानना मामले में अपने ट्वीट के एक हिस्से पर प्रशांत भूषण ने मांगी माफ़ी
![अवमानना मामले में अपने ट्वीट के एक हिस्से पर प्रशांत भूषण ने मांगी माफ़ी](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2019/03/prashant-bhushan-youtube-e1551876272322.jpg?fit=780%2C507&ssl=1)
नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ किये गए अपने ट्वीट के एक हिस्से के लिए माफ़ी मांगी है। दरअसल प्रशांत भूषण ने मौजूदा प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की एक तस्वीर को लेकर ट्वीट किया था, जिसमे वे बाइक पर बिना हेलमेट और बिना मास्क बैठे हैं।
इस फोटो को लेकर किये गए ट्वीट को लेकर प्रशांत भूषण ने माफ़ी मांगी है। इस फोटो को लेकर प्रशांत भूषण गच्चा खा गए, उन्होंने ट्वीट करने से पहले यह नहीं देखा कि सीजेआई एसए बोबडे जिस बाइक पर बैठे हैं वह बाइक चला नहीं रहे बल्कि स्टेण्ड पर खड़ी है।
प्रशांत भूषण ने अपने जबाव में ट्वीट के उस हिस्से पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं ये मानता हूं कि इस बात पर मेरा ध्यान नहीं गया कि बाइक स्टैंड पर खड़ी थी और ऐसे में हेलमेट पहनने की कोई जरूरत नहीं थी। इसलिए मैं अपने ट्वीट के उस हिस्से के लिए माफी मांगता हूं लेकिन मैं अपने ट्वीट के बाक़ी हिस्सों के लिए माफी नहीं मांगता हूं।’
अपने 134 पन्नो के जबाव में प्रशांत भूषण ने सहारा-बिड़ला डायरी मामले से लेकर लोया की मौत, काहिको पॉल आत्महत्या मामले से लेकर मेडिकल प्रवेश घोटाले, असम में मास्टर ऑफ रोस्टर विवाद, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लेकर नागरिकता संशोधन अधिनियम तक का ज़िक्र किया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना का मामला उनके ट्वीट को लेकर शुरू हुआ। इनमे एक ट्वीट में प्रशांत भूषण ने कहा था कि पिछले छह सालों में देश में लोकतंत्र को बर्बाद करने में चार प्रधान न्यायाधीशों की भूमिका रही है। वहीँ दूसरा ट्वीट उन्होंने सीजेआई के बिना हेलमेट और बिना मास्क बाइक चलाने को लेकर किया था।
प्रशांत भूषण ने अपने दूसरे ट्वीट पर खेद जताते हुए माफ़ी मांगी है, वहीँ पहले ट्वीट को लेकर उन्होंने अपने जबाव में साफ़ लिखा कि वे इसके लिए माफ़ी नहीं मांगते।