भूमि पूजन से पहले कोरोना की दस्तक, राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना संक्रमित

भूमि पूजन से पहले कोरोना की दस्तक, राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना संक्रमित

लखनऊ ब्यूरो। अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमि पूजन से पहले अब खबर आ रही है कि यहां राम जन्म भूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदीप दास, मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं और वे अन्य पुजारियों के साथ ही पूजा में शामिल रहते हैं।

न्यूज़18 की खबर के मुताबिक पुजारी प्रदीप दास के अलावा 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुजारी प्रदीप दास सहित 16 पुलिसकर्मियों को  क्वारंटीन किया गया है।

वहीँ दूसरी तरफ अयोध्या में 5 अगस्त जो होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई विशिष्ट लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने के कारण सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को कई ज़ोन में बांटा गया है। सुरक्षा के लिहाज से उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलो के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। फिलहाल अयोध्या का छावनी में परिवर्तित होना शुरू हो गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital